One Time Password (OTP) क्या है? OTP Example in Hindi?OTP क्या है?
दोस्तों welcome है आपका GBtechs.net पर आज हम जानेगे की OTP क्या होता है, OTP का फुल फॉर्म क्या है ,OTP क्यों उपयोग किया जाता है साथ ही साथ हम OTP पासवर्ड EXAMPLE और OTP का उपयोग कहा कहा होता है इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।दोस्तों आज कल अधिकतर चीज़े आदमी ऑनलाइन ही खरीदना पसंद कर रहा है चाहे उसको बिजली का बिल भरना हो चाहे उसको food आर्डर करना हो वो ऑनलाइन को पहले सेलेक्ट कर रहा है अब बात यह है की जब हम सब कुछ ऑनलाइन कर रहे है तोह हमारी सिक्योरिटी बहुत महत्वपूर्ण है OTP का उपयोग हमें ऑनलाइन सिक्योर रखने के लिए किया जाता है वह कैसे मै आगे अपने पोस्ट में बताऊंगा। चलिए जानते है की OTP क्या है ?
One Time Password (OTP) क्या है?
![]() |
OTP EXAMPLE |
दोस्तों OTP का फुल फॉर्म One Time Password होता है। One Time Password एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है जो 6-digit का होता है। दोस्तों आपने अगर आप ने ध्यान दिया है तोह चाहे आप किसी भी तरह की सोशल साइट पर जैसे Facebook, Whatsaap, Gmail पर अगर आप अपना अकाउंट बनाते है तोह जब आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते है तोह आपको एक कोड भेजा जाता है उसी मोबाइल नंबर पर जिस नंबर को अपने उस साइट पर रजिस्टर किया है उसी को OTP कहते है। फिर उस को उस वेबसाइट में भरने पर ही आपको आगे कुछ करने दिया जाता है अगर आप OTP को नहीं भरते है तोह आप आगे के प्रॉसेस को पूरा नहीं कर सकते है। दोस्तों अगर आप व्हाट्सअप पर अकाउंट बनाते है तोह कुछ ऐसा OTP आपको व्हाट्सप्प की तरफ से भेजा जाता है,जिसको ऊपर देख सकते है।
OTP का उपयोग क्यों किया जाता है ?
अब आप सोच रहे होंगे की OTP क्यों उपयोग किया जाता है इसका सबसे अच्छा उदहारण व्हाट्सप्प है वह कैसे तोह जरा सोचिये की अगर OTP नहीं होता तब तोह कोई भी आदमी किसी के मोबाइल नंबर से व्हाट्सप्प चला सकता था है की नहीं बस उसे उस के मोबाइल नंबर को whatsapp में रजिस्टर करना होता और आराम से चलाता एक और उदहारण से आप पूरी तरह समझ जाएंगे कि OTP कितना important है हमारी अकाउंट की सुरक्षा के लिए मान लीजिए कि अगर कोई आपका facebook किस नंबर से चलता है अगर उसे पता चल जाता है तो वो कितनी आसानी से आपके पासवर्ड को reset कर सकता है क्योकि जब भी हम अपने password को reset करते हैं तो हमारे नंबर पर एक OTP आता है ये कन्फर्म करने के लिए की जिसक अकाउंट है वही आदमी ही पासवर्ड रिसेट कर रहा है की कोई और अकाउंट का मिसयूज करने के लिए तोह नहीं कर रहा है।
अगर आप कभी भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करते है तब भी आपको एक OTP आता है फिर One Time Password डालने बाद ही ट्रांजिक्शन पूरा होता है. इन सब उदाहरणों से आप समझ सकते है की OTP कितना महत्वपूर्ण है हमारी सुरक्षा के लिए।
OTP का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?
OTP का सबसे ज्यादा उपयोग ऑनलाइन कामो में ही किया जाता है जैसे की
- Net banking में Online Transaction करने में।
- Tow Step Verification में यूजर के अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित करने के लिए।
- जब हम किसी भी साइट पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते है तोह वेरीफाई करने के लिए।
- डिज़िटल वॉलेट जैसे PAYTM,MOBIKWIK OTP का इस्तेमाल यूजर के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए करते है।
- जब हम कभी अपना पासवर्ड बदलते है तब भी एक OTP हमारे रजिस्टर किये गए नंबर पर आता है
OTP कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों अगर हम बात करे OTP के प्रकार के तो OTP मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है।
SMS OTP
sms otp का ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है बड़ी बड़ी कम्पनिया sms otp का ही उपयोग करती है यह काफी सुरक्षित है।
Voice Calling OTP
voice calling का उपयोग कोई भी तभी करता है जब वह sms otp को नहीं पता है इस कंडीशन में यूजर voice one time password चुनता है तब उसके पास एक कॉल आता है और उस कॉल पर उसे 6-digit की OTP दी जाती है ताकि वह अपने आप को वेरीफाई कर सके.
E-mail OTP
अगर आप अपने को अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर पाना चाहते है तोह इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है.मगर email OTP का यूज़ बहुत काम किया जाता है।
Thanks a lot bro for sharing great information. We Digital Technology Tips provides latest technology, tech tips and tricks, blogging, seo, wordpress, gadgets, reviews.
ReplyDeleteWelcome
ReplyDeletehi,
ReplyDeletei would like to say that this blog is very awesome and everyone who has interest in technology must read this.
Technology Write for Us
Thank you aswin Jain if I will need then I will contact to you
ReplyDeleteWe have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...About Technology related post in English NetKiDuniya
ReplyDeleteWe have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...How to sync and access Chrome's open tab across devices
ReplyDeleteToday we will talk on this topic Read More...What are Antennas and how does it Transmit?
ReplyDelete
ReplyDeleteIntelepos provides a personalized solution. One-stop solution; this is everything you need to run a business.
EPOS system for takeaway helps to simplify sales, stock, management, reporting and much more. Takeaway EPOS offers
Point of Sale to manage all areas of your business. Easy to use, reliable and fast EPOS solutions, tailored to the
way you work.
POS Software
EPOS System for Takeaways
General Enquires: 0330 1134 157
Email: info@intelepos.com
We have given you great information, we hope that you will continue to provide such information even further. Read More...How do CAPTCHA Tests Work? What is CAPTCHA? Details Net Ki Duniya
ReplyDeleteToday we will talk on this topic Read More...ऑफिस वर्क टिप्स और ट्रिक्स Office Work Tips And Tricks – Net Ki Duniya
ReplyDeleteToday we will talk on this topic Read More...जॉब बदलने की टिप्स और ट्रिक्स Job Tips and Tricks
ReplyDeleteGreat article man, keep doing this great work full form of mba
ReplyDeleteachhe se samjhaya hai apne iss post me. Aise hi aur bhi jankari laate rahe.
ReplyDeleteAskinhindi
This article is awesome. meanwhile I have also written one article on Monitors and technology. So if you want to check it out then you can click here for more information related to Monitors
ReplyDeleteNice article sir. Thanks for sharing Otp kya hai
ReplyDelete- OTP Kya Hota Hai html
ReplyDeletePost a Comment